बंगाल में भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 71 वीं वाहिनी की सीमा-चौकी सोवापुर (मालदा) के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर 1,99,500 मूल्य के 399 (500 मूल्यवर्ग के) नकली नोट जब्त किए।
जाली नोटों की तस्करी के संबंध में मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक सीमा चौकी सोवापुर के जवानों को जाली नोटों की तस्करी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली। इस पर जवानों को अलर्ट कर किया गया। दोपहर को जवानों को बांग्लादेश की तरफ से तारबंदी के नजदीक कुछ हरकत दिखाई दी। वहां पहुंच कर जवानों ने पूरे इलाके की गहन तलाशी ली जिसके दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिला, जिसको खोलने पर उसके अंदर से जाली भारतीय नोट बरामद हुए, जिनको जवानों ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।
बीएसएफ जवानों की सतर्कता से कोशिश नाकाम
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि सभी नोट नकली हैं। जब्त किए गए सभी 399 नोट 500 रुपए के है जिनकी कुल कीमत 1,99,500 रुपए है। इस घटना के संबंध में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह जाली भारतीय रुपए किसी बांग्लादेशी तस्कर की तरफ से भारत में तस्करी के उद्देश्य से सीमा पार फेंके गए थे, जिसको की किसी भारतीय तस्कर की तरफ से उठाया जाना था, हालांकि बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते तस्कर इस कोशिश में नाकाम रहे।14 फरवरी को, बीएसएफ ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ मिलकर मालदा के गोपालगंज क्षेत्र में चुरियन्टपुर सीमा चौकी से उमर फारुक उर्फ फिरोज नामक एक नकली मुद्रा गिरोह के नेता को गिरफ्तार किया।
फारुक को कालियाचक थाना क्षेत्र के गोलापगंज इलाके से पकड़ा गया। वह 19 सितंबर, 2015 को दर्ज 5,94,000 रुपये मूल्य के नकली नोटों की तस्करी के एक पुराने मामले में एनआईए द्वारा वांछित था। उसके पास से 2000 रुपये के तीन नकली नोट और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
तस्करों के इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। आज सुबह लगभग 2:10 बजे, बीएसएफ के विशेष अभियान दल ने चुरियंतपुर चौकी के दुइसाता बिगी गाँव के पास बांग्लादेश से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक आम के बाग में संदिग्ध गतिविधियाँ देखीं। हालांकि नकली मुद्रा तस्कर अंधेरे और बाग की आड़ में भागने में सफल रहा, लेकिन बीएसएफ की टीम ने 2000 रुपये के 100 नकली नोटों से भरा एक पैकेट जब्त कर लिया, जिसकी कुल कीमत 2,00,000 रुपये थी, जिसे उसने भारतीय क्षेत्र में फेंक दिया था। वही दूसरी ओर बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के पीआरओ ने जारी एक बयान में बताया है कि महानिरीक्षक के भ्रमण के दौरान, संबंधित वाहिनियों के समादेष्टा ने भारत-बांग्लादेश अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर संक्रियात्मक तैयारियों, सीमा पार अपराधों को नियंत्रित करने एवं सीमा पर विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी। मंगलवार को समाप्त हुए भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक ने असम एवं पश्चिम बंगाल से लगने वाली भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का अवलोकन किया।।महानिरीक्षक के दौरे के दौरान 138वीं वाहिनी के सतर्क सीमा प्रहरियों के द्वारा अत्यधिक सतर्कता और समर्पण के साथ योजनाबद्ध तरीके से एक विशेष अभियान चलाया गया। बीएसएफ ने बताया है कि इस अभियान के दौरान 43 सोने के बिस्किट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग 5.017 किलोग्राम था और अनुमानित बाजार मूल्य 5.20 करोड़ रूपये है।।जवानों की निष्ठा और प्रतिबद्धता को पहचानते हुए सुखदेव राज ने सीमा पर तैनात अधिकारियों और सीमा प्रहरियों से मुलाकात की और राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में उनके अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीमा प्रहरियों की सतर्कता एवं पेशेवर दृष्टिकोण की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां सीमा पार तस्करी के विरूद्ध सीमा सुरक्षा बल के अडिग संकल्प और राष्ट्रीय सीमाओं की अखंडता सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ( बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/