- जन्मदिन के बहाने बुलाया घर पर, और बंधक बनाकर करता रहा दुराचार
- भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा कहा जबतक ऐसा चलता रहेगा
- फरार आरोपी की तलाश पुलिस को, भाजपा ने कहा अब किया जा रहा मैनेज
कोलकाता में 20 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपित चंदन का आपराधिक बैकग्राउंड भी है। दूसरा आरोपित देबांशु TMC का कार्यकर्ता है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके हरिदेवपुर में 20 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।पुलिस के मुताबिक, इस घिनौने वारदात में शामिल आरोपितों का नाम चंदन मलिक और देबांशु बिस्वास है। दोनों की तस्वीरें अब सार्वजनिक कर दी गई हैं ताकि लोग उन्हें पहचान सकें और उनकी गिरफ्तारी में मदद मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित चंदन का आपराधिक बैकग्राउंड भी है। वहीं, बीजेपी का दावा है कि दूसरा आरोपित देबांशु, तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) का कार्यकर्ता है। बता दें कि इससे पहले कोलकाता लॉ कालेज में 25 जून 2025 को छात्रा के साथ रेप करने वाला मुख्य आरोपित मनोजित भी टीएमसी का ही कार्यकर्ता था।बीजेपी ने दावा किया कि आरोपी की तस्वीरें टीएमसी नेताओं और मंत्रियों के साथ हैं और इसी वजह से पुलिस कार्रवाई से बच रही है। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।जन्मदिन पर दरिंदगी: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता हरिदेवपुर इलाके की रहने वाली है और उसकी पहचान दोनों आरोपियों चंदन और दीप से पहले से थी। चंदन ने उसे जन्मदिन मनाने के बहाने दीप के घर बुलाया। वहां खाना खाने के बाद जब लड़की ने लौटने की इच्छा जताई, तो आरोपियों ने उसे रोककर कमरे में बंद कर दिया और गैंगरेप किया। अगले दिन सुबह करीब 10:30 बजे पीड़िता किसी तरह घर से भागने में सफल हुई और परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद केस दर्ज कराया गया।
टीएमसी कनेक्शन पर भाजपा का वार: इस घटना ने राजनीतिक रंग तब ले लिया जब बीजेपी नेता केया घोष ने आरोप लगाया कि चंदन तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि, 'ममता सरकार की माँ, माटी, मानुष की नीति का असली चेहरा बलात्कारियों को नौकरी देना है।' घोष का यह भी दावा है कि आरोपी की कई तस्वीरें टीएमसी के मंत्रियों और विधायकों के साथ मौजूद हैं। बीजेपी का आरोप है कि इसी वजह से पुलिस कार्रवाई से बच रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे थे।पूजा समिति से पहचान: शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात चंदन से हुई थी। चंदन ने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था। उसी के जरिए उसकी मुलाकात दीप से हुई थी। दोनों ने उसे पूजा समिति में शामिल करने का झांसा दिया और उसके साथ नजदीकी बढ़ाई।
राजनीतिक संग्राम जारी: यह घटना ममता सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। आने वाले दिनों में यह मामला पश्चिम बंगाल की सियासत में और बड़ा मुद्दा बन सकता है। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। रीजेंट पार्क थाने में दर्ज FIR के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। इस बीच, इस घटना ने कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर लोग ममता सरकार और कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने इस घटना को RG Kar मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस से जोड़ा, जिसने पहले भी राज्य में हंगामा मचाया था।क्या है पूरा मामला?
पीड़ित युवती हरिदेवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात चंदन मलिक नाम के एक युवक से हुई थी। चंदन ने खुद को दक्षिण कोलकाता में एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था। चंदन ने ही युवती को देबांशु से मिलवाया था। दोनों ने युवती को पूजा समिति में शामिल करने का वादा किया था। इसी सिलसिले में उनकी अक्सर बात होती थी।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपित चंदन मलिक ने युवती को एक जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था। जब उसने आने से इनकार किया, तो शनिवार (6 सितंबर 2025) की रात को चंदन और देबांशु उसे जबरन उसके घर से उठा ले गए। फिर वे उसे मालंचा इलाके में ले गए और वहाँ कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को आरोपितों ने पूरी रात बंधक बनाकर रखा था और अगले दिन वह किसी तरह बचकर निकल पाई। घटना के बाद युवती किसी तरह घर लौटी और अपने परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मेडिकल जाँच करवाई और घटनास्थल की छानबीन भी शुरू कर दी है।
चंदन मलिक इलाके में पहले से ही एक बदनाम और दबंग किस्म का इंसान माना जाता है। वह इलाके के लोगों के साथ अक्सर मारपीट करता था। वह एक स्थानीय पूजा समिति से भी जुडा हआ है और उसकी क्राइम हिस्ट्री भी है। दोनों ही आरोपित फिलहाल फरार हैं। महिला के रेप के आरोपित देबांशु के राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस से जुड़े होने के आरोप भी लग रह हैं। बीजेपी नेता केया घोष ने X पर एक पोस्ट कर देबांशु के TMC कार्यकर्ता होने का दावा किया है। केया ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "कोलकाता में एक और गैंगरेप और जैसी की उम्मीद थी। एक आरोपित TMC से है। पहले मनोजित और अब देबांशु…TMC के माँ, माटी और मानुष मॉडल के उदाहरण हैं।" ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/