-जांच में जुटी पुलिस, परिवार का रो रोकर है बुरा हाल
बंगाल के नदिया जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कृष्णानगर में सोमवार को 12वीं कक्षा की एक छात्रा की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान ईशा मल्लिक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 18 वर्ष थी।पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है. साथ ही एक संदिग्ध की पहचान की है, जो कि कांचरापाड़ा में पढ़ाई के दौरान ईशिता से परिचित हुआ था.
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, दोनों पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2023 में ईशिता ने बात करना बंद कर दिया। आशंका है कि इसी विवाद को लेकर युवक ने इस पूरे घटना को अंजाम दिया।
पढ़ाई के लिए कर रही थी तैयारी: ईशिता एक होनहार छात्रा थी, जिसे 2023 में विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला मिला गया था. लेकिन उसने दाखिला लिया नहीं था, क्योंकि उसे NEET की तैयारी करने पर ध्यान देना था और अगले साल कॉलेज जाने की तैयारी करनी थी.
नजदीक से मारी गई गोली: मृतक ईशिता की वीडियो देखा गया है। लेकिन वीडियो इतनी खौफनाक है कि इसे दिखाया नहीं जा सकता। जांचकर्ताओं का कहना है कि आरोपी ने बेहद पास से (प्वाइंट ब्लैंक रेंज) ईशिता को गोली मारी.
फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि घाव कितना गहरा है, कितनी बार हमला किया गया और घटना का पूरा विवरण सामने आ सके. पुलिस जल्द ही इस वारदात के संदर्भ में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने की तैयारी में है।
पुलिस जांच जारी: कॉलेज छात्रा की उसके घर में ही घुसकर हत्या करने के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग डर और शोक के साथ इस घटना की निंदा कर रहे हैं। पूरे प्रदेश भर में इस हत्याकांड की चर्चा की जा रही है. पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
कल से जाने वाली थी कॉलेज: पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक ईशा मल्लिक का नादिया के कृष्णानगर स्थित स्थानीय विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला हुआ था। छात्रा कल से कॉलेज जानी वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। 2023 में 12वीं पास करने के बाद वह NEET की तैयारी कर रही थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह 2023 तक देवराज सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/