पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकोता में आरजी कर रेप केस के एक साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान कोलकाता और हावड़ा के इलाकों में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। सैकड़ों लोग घायल हुए। इस झड़प में पीड़िता के माता-पिता फंस गए और बीमार पड़ गए। उन्हें काफी चोट आई है। पुलिस के साथ झड़प में भाजपा नेता अर्जुन सिंह को भी चोट आई है, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं। नबान्न अभियान को लेकर शनिवार को बंगाल में काफी हंगामा हुआ। पार्क स्ट्रीट पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने शांत रैली पर लाठियां बरसती रही।
शुभेंदु अधिकारी और अग्निमित्र पॉल समेत भाजपा नेता पार्क स्ट्रीट पर धरने पर बैठ गए. इस बीच, संतरागाछी में भी काफी तनाव रहा और बैरिकेड्स तोड़कर जुलूस को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस पर ईंटें और पानी की बोतलें फेंकी गईं।
विधानसभा के बाहर खड़े होकर शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की फिर उन्होंने शंकर घोष समेत 15 भाजपा विधायकों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस को पार्क स्ट्रीट के पास रोक दिया गया. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने जुलूस का रास्ता बदल दिया। वह पार्क स्ट्रीट चौराहे पर जाकर धरने में शामिल हो गए फिर प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ झड़प हुई। पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
पीड़िता के पिता-मां हुए बीमार: भाजपा नेता कौस्तव बागची का दावा है कि पुलिस ने पीड़िता के पिता और मां पर भी हमला किया। उनके माथे और पीठ पर लाठी की चोटें आई है। आरोप है कि अभया की मां के हाथ की चूड़ी टूट गयी। शुभेंदु का दावा है कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं
।इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस बीच, संतरागाछी में भी भारी तनाव है। वहां जुलूस ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस पर पानी की बोतलें और चूड़ियां फेंकी गईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को जूते दिखाए।ममता बनर्जी डर गई हैं
नाबन्ना अभियान रैली के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी डर गई हैं। इसलिए पुलिस द्वारा जनता पर लाठीचार्ज करवा रही हैं। कोर्ट के आदेश से हम यहां रैली कर रहे हैं। हम सब पर हमला हुआ है जनता इसका जवाब 2026 में देगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी डर गई हैं...आज अभया को एक साल हो गया है, लेकिन न्याय नहीं मिला है। यह रैली ममता बनर्जी के खिलाफ है। उन्होंने सारे सबूत मिटा दिए। हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।
बंगाल से जाने वाली हैं ममता
वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल से जाने वाली हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह (ममता बनर्जी) विनीत कुमार गोयल (कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त) और डॉ. संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य) को बचा रही हैं...उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। नहीं तो 8 महीने बाद बंगाल की जनता उनका यहां से सफाया कर देगी।
आरजी कर घटना की बरसी पर पश्चिम बंगाल सचिवालय की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में पुलिस अवरोधक तोड़ने की कोशिश की। सचिवालय की ओर मार्च के दौरान घेरे को तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं, पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल धरने पर बैठे गए। ( कोलकाता से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/