- हत्या के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं में रोष, बाइक से आए थे हमलावर
- हत्या को लेकर शुरू हुई राजनीति, भाजपा टीएमसी आमने -
सामने
उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर बंगाल के कूचबिहार के दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत डोडेयार हाट क्षेत्र में स्थानीय पंचायत प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम अमर राय बताया गया है। जानकारी के अनुसार, अमर राय तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन के साथ जुड़ा हुआ था। बताया गया है कि मृतक अमर राय की मां कुंतला राय स्थानीय पुंडीमारी के डावागुड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान हैं। सूत्रों के अनुसार, अमर राय की हमलावरों के साथ एक बाजार में कहासुनी हुई। उसी समय एक अपराधी ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से अमर राय के सिर में गोली मार दी। अमर राय के साथ उसके दोस्त को भी अपराधियों ने गोली मारी है। इसके बाद हमलावर बाइक से फरार हो गये। दोस्त का इलाज चल रहा है. स्थानीय लाेगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना पर पहुंची, तब तक अमर राय की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं, अमर राय के दोस्त को स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के संबंध में कूचबिहार के जिला पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। हमलावर दो बाइक से आये थे, उनकी खाेजबीन की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही तृणमूल के प्रवक्ता व पूर्व सांसद पार्थ प्रतीम राय अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में तृणमूल नेता ने कहा कि पुलिस को और सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी। कूचबिहार में तृणमूल के नेताओं पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। आज एक तृणमूल कांग्रेस की सक्रिय जनप्रतिनिधि के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गयी. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/