नोएडा: राष्ट्रीय लोकदल सरकार में भले ही शामिल है लेकिन कार्यकर्ताओं को इसका जमीन पर न सरकारी योजनाओं में लाभ मिल रहा है न ही जनता की समस्याओं को दूर करने की दिशा में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा पा रहे हैं। इसका असर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश ईकाई की तरफ से संगठनों के प्रदेशप्रभारी नियुक्ति करने की घोषणा के 24 घंटे बाद ही दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय लोकदल के महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी बनी नोएडा की हेमा पाठक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सियासी सरगर्मी फैला दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी का पद तभी ग्रहण करुंगी जब रिपोर्टिंग सीधे पार्टी अध्यक्ष जयंत जी को हो। पोस्ट में उन्होंने लिखा है मेरा स्वार्थ सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल में है। चाटुकारिता नहीं कर सकती हूं। एनबीटी से बातचीत में हेमा ने कहा कि धरातल पर कार्यकर्ता निराश हो रहे हैं। उनके बीच जागरुकता अभियान लगातार चला रही हूं। संगठन के हित में प्रकोष्ठ के प्रभारियों की रिपोर्टिंग सीधे जयंत जी से होनी चाहिए,इसलिए यह आवाज उठा रहीं हूं।
रालोद की हेमा पाठक बोली पद तभी ग्रहण करुंगी जब जयंत जी को हो सीधे रिपोर्टिंग
अगस्त 06, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/