बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पूजा उद्यमियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पूजा समिति को 1 लाख 10 हज़ार टका का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित दुर्गा पूजा संबंधी एक बैठक में की।इस बैठक का सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच पर सीधा प्रसारण किया गया। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, उपजिला परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष, उप-मेयर रंजन सरकार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी और सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों की सौ से ज़्यादा पूजा समितियों के प्रतिनिधि वहाँ मौजूद थे। बैठक की शुरुआत से ही उद्यमियों में उत्साह बढ़ता जा रहा था। सब जानना चाहते थे कि क्या इस बार दान एक लाख से ज़्यादा होगा? क्योंकि पिछले साल दान की राशि 70 हज़ार रुपए थी, कई बार अनुरोध करने के बावजूद यह एक लाख तक नहीं पहुँच पाई थी।जब मुख्यमंत्री ने आखिरकार एक लाख दस हज़ार रुपए अनुदान की घोषणा की, तो दीनबंधु मंच पर मौजूद उद्यमी खुशी से झूम उठे। कई तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। मुख्यमंत्री की घोषणा में न केवल दान, बल्कि बिजली बिल, अग्निशमन बिल समेत अन्य सभी प्रकार के शुल्क भी शामिल थे। बाद में, कई उद्यमी बाहर आए और पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा, "जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे, दीदी ने कर दिखाया। इससे सभी स्तर की पूजा समितियों, खासकर छोटी और महिलाओं द्वारा संचालित पूजा समितियों को लाभ होगा।"सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने भी मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और कहा, "दीदी सबके बारे में सोचती हैं। यह दान केवल त्योहारों के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र सामाजिक सद्भाव का संदेश भी देता है।" ( बंगाल से अशोक झा )
दुर्गा पूजा में ममता सरकार देगी पूजा कमेटियों को इस बार 1 लाख 10 हज़ार रुपए
अगस्त 01, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/