हर हर महादेव
बम बम भोले
मुझे बताया गया है कि आप पहले सिक्ख यात्री है वर्ष 2015 से जब से नाथुला बार्डर माननीय मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार ने समझोते के तहत खुलवाया है तब से आज तक हम पहले यात्री है जो मानसरोवर व कैलाश पर्वत की यात्रा कर रहे हैं।
भोले बाबा की जय हो।
भारत सरकार द्वारा आयोजित चौथा जत्था जो 28 जून से चल रही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाते हुए दरचीन( चाइना ) से लगभग पचास किलोमीटर पहले एक प्वाइंट नगाडी पर रोक कर किये मानसरोवर झील व कैलाश पर्वत के किये दर्शन ।
कल सावन मास शुरू हो रहा है और कल से यात्रा में उज्जैन, उड़ीसा, तमिलनाड़ू, चंडीगढ़ मुम्बई, कलकत्ता, दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात व उत्तर प्रदेश के सभी साथियों के साथ शुरू होगी कैलाश पर्वत की परिक्रमा
हर हर महादेव ( यूपी के बस्ती जिले के सरदार कुलविंदर सिंह की कलम से )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/