मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार 30 जून को अज्ञात बंदूकधारियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 60 साल की महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार यह हमला दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब पीड़ित एक कार में सवार होकर चुराचांदपुर कस्बे से करीब 7 किलोमीटर दूर यात्रा कर रहे थे।मोंगजांग चुराचांदपुर शहर से लगभग सात किमी दूर है। चुराचांदपुर जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चारों लोगों को नजदीक से गोली मारी गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान थेनखोथांग हाओकिप उर्फ थापी (48), सेखोगिन (34), लेंगोउहाओ (35) और फाल्हिंग (72) के रूप में हुई है। मौके से 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए। किसी भी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमला बेहद नजदीक से किया गया: जिला मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने बहुत ही करीब से गोली मारी थी. घटनास्थल से पुलिस को 12 से अधिक खाली कारतूस मिले हैं, जिससे साफ है कि हमले में ऑटोमैटिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे।
न कोई पहचान, न जिम्मेदारी: फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
क्या फिर से सुलगने वाला है मणिपुर?: यह हमला उस समय हुआ है जब मणिपुर पहले से ही जातीय तनाव और हिंसक घटनाओं की चपेट में है. मई 2023 से राज्य में कई बार अलग-अलग समुदायों के बीच टकराव हो चुका है. इस घटना ने एक बार फिर से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अधिकारियों का दावा हिंसा में आई कमी: अधिकारियों का कहना है कि फरवरी में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से मणिपुर में हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है, नागरिकों की मृत्यु और घायल होने की संख्या में भारी कमी आई है तथा मादक पदार्थों की जब्ती में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स और अन्य अर्धसैनिक बल भी मई 2023 में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस शस्त्रागारों से लूटे गए हजारों हथियारों को बरामद करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/