वाराणसी के बड़ागांव थाना अंतर्गत ग्राम- अहरक खास में, सम्भवतः चाइनीज मांझे की चपेट में आकर, एक घायल पक्षी, गत रात्रि को आराम करने के लिए एक पेड़ पर बैठा और फिर उठ नहीं सका. रात भर कराहता रहा. पेड़ के बगल में स्थित एक घर की नव विवाहिता बहू, दीक्षा उपाध्याय का मन बहुत द्रवित हुआ मगर समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. दीक्षा ने बुधवार 21 मई, 2025 को सुबह इसकी सूचना "सत्या फाउंडेशन" के हेल्पलाइन नंबर 9212735622 पर काल और मैसेज करके दी. इसके बाद संस्था के सचिव, चेतन उपाध्याय ने सुबह 7.46 पर, एक्स (X) पर 112 नंबर की पुलिस के साथ ही, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और वाराणसी पुलिस के आयुक्त मोहित अग्रवाल को टैग करते हुए, शिकायतकर्ता श्रीमती दीक्षा उपाध्याय द्वारा उपलब्ध कराए गए, घायल पक्षी के फोटो के साथ पोस्ट करके, तड़प रहे पक्षी को बचाने की गुहार लगाई. इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए 112 नंबर मुख्यालय ने स्थानीय पी.आर.वी. को तुरंत पहुंचने के लिए निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय (लखनऊ) ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को त्वरित एक्शन के लिए निर्देशित किया. इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर डी.सी.पी. गोमती ने स्थानीय थाने की पुलिस को निर्देशित किया और मौके पर 112 नंबर की पुलिस के साथ ही बड़ागांव थाने की पुलिस पहुंची. कार्य काफी मुश्किल था मगर बड़ागांव थाने के बहुत ही युवा और तेज तर्रार दारोगा पंकज सिंह चौहान (SI) के संयोजन में ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार सिंह और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत की और अंततः उस पक्षी को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर लिया गया. पक्षी की विधिवत चिकित्सा और सेवा की गई. फिर दिन के 12:00 बजे डी.सी.पी. गोमती ने चित्र के साथ, एक्स पर बहुत ही खुशी-खुशी बताया कि किस प्रकार से पक्षी के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त पक्षी को उतारा और वन विभाग को सुपुर्द करके पक्षी की प्राण रक्षा की. स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग की त्वरित कार्यवाही की मुक्त कंठ से सराहना की है,
आज की घटना को सिलसिलेवार ढंग से समझने के लिए कृपया इस पोस्ट को एकदम अंतिम जवाब तक पढ़िए :-
https://x.com/chetanupadhyaya/status/1925012895873503497?t=-YKYB1wupZNYCnVZ5f8_fA&s=19
चित्र में :-
1. रेस्क्यू ऑपरेशन का संयोजन करने वाले, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के थाना-बड़ागांव के सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह चौहान और साथ में अन्य लोग
2. घायल पक्षी को बचाने की पहल करने वाली स्थानीय नागरिक, श्रीमती दीक्षा उपाध्याय
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/