- BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल होगी
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए चार महीने तक लंदन में रहने के बाद ढाका लौटी हैं, वह इस साल जनवरी में देश से बाहर गई थीं। जिया का उनकी पार्टी BNP के नेताओं ने ढाका में एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया है। जिया की वापसी से देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर चुनाव कराने का दबाव बढ़ गया है। जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से अंतरिम सरकार पर इसी साल चुनाव कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जिया की वापसी से यूनुस पर ये दबाव बढ़ेगा, जो अभी तक चुनाव की तरफ तेजी से बढ़ती नहीं दिखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका एयरपोर्ट पर BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि जिया की वापसी से बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल होगी। उन्होंने कहा, 'यह हमारी पार्टी और देश के लिए खुशी का क्षण है। लोकतंत्र के लिए इस अहम समय में जिया की उपस्थिति देश के लिए महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि खालिदा जिया की वापसी से लोकतांत्रिक परिवर्तन का रास्ता खुलेगा। उन्होंने साफ इशारा किया कि उनकी पार्टी चुनाव की मांग पर जोर देगी। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता: बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में छात्रों के विरोध के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। इसके बाद से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के अधीन है। अंतरिम सरकार पर देश में चुनाव कराकर विजेता दल को सत्ता सौंपने की जिम्मेदारी है लेकिन अंतरिम सरकार की चुनाव कराने की प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा हो रहा है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने चुनावों की कोई तारीख नहीं बताई है। उन्होंने सुधारों के बाद अगले साल जून तक चुनाव होने की उम्मीद जताई है। अब उन पर BNP की पार्टी का दबाव बढ़ेगा, जो जिया के देश में ना होने की वजह से कुछ नरम पड़ गई थी।खालिदा जिया को भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है. छात्र आंदोलन के दौरान पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था और वो भारत शरण लेने पहुंची थीं. इसके बाद पैदा हुए सियासी माहौल को खालिदा जिया अपने अनुकूल मान रही हैं।
युनूस सरकार की मेहमाननवाजी: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद युनूस की सरकार ने खालिदा जिया की मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके लंबे काफिले के लिए जगह जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. रास्तों को बंद कर समर्थकों द्वारा स्वागत के लिए चेक प्वाइंट बनाए गए थे. जिया के घर गुलशन पैलेस को भी महल की तरह सजाया गया था।जगह-जगह भव्य स्वागत: खालिदा जिया बहुओं के साथ एयर एंबुलेंस से ढाका पहुंचीं। एयरपोर्ट से उनके घर गुलशन पैलेस तक उनका भव्य स्वागत पार्टी समर्थकों ने किया. कतर के अमीर शेख तमाम बिन हमद अल थानी ने खालिदा जिया को एयर एंबुलेंस मुहैया करवाई थी। एयरपोर्ट पर ही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. हवाई अड्डे के बाहर भी हजारों समर्थकों का हुजूम उमड़ा था।
शेख हसीना सत्ता से बेदखल: पिछले साल सरकार विरोधी बड़े आंदोलन के दौरान शेख हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था और नोबेल विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली थी. जिया की पार्टी युनूस पर चुनाव कराने के लिए लगातार दबाव बना रही है.लेकिन कहा जा रहा है कि युनूस सरकार दिसंबर के पहले चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है और इसे अगले साल जून तक भी टाल सकती है। खालिदा जिया का ख्वाब:खालिदा जिया समर्थकों को लग रहा है कि शेख हसीना के देश छोड़ने और आम जनता में अवामी लीग पार्टी के खिलाफ गुस्से को देखते हुए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी दोबारा सत्ता में लौट सकती है. अवामी लीग नेता शेख हसीना जनवरी 2009 से अगस्त 2024 तक करीब 15 साल बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद पर रहीं। ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/