भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर जारी तनाव के माहौल के बीच पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले से दो संदिग्ध जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अनुसार,9 मई को बीरभूम जिले में एक साथ छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारियाँ की गईं।
बीरभूम जिले से बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के 2 सदस्यों को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम अजमल हुसैन (28) और साहेब अली खान (28) हैं। अजमल जिले के नलहाटी तथा साहेब मुरारई का रहने वाला है। संदिग्धों को जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करते हुए पाया गया और वे एक ऐसे मॉड्यूल का हिस्सा थे जो एन्क्रिप्टेड परिष्कृत माध्यमों का उपयोग करके देशद्रोही और जिहादी सामग्री के प्रसार में लगे हुए हैं। वे कथित तौर पर भारत में विशिष्ट लोगों और स्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, जिसका उद्देश्य देश की संप्रभुता को नुकसान पहुँचाना था। संदिग्ध युवा मुस्लिम पुरुषों की भर्ती करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने में शामिल थे। अजमोल हुसैन ने पहले जिहादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश में प्रवेश करने का प्रयास किया था और उसके पूरे उपमहाद्वीप में संबंध हैं। संदिग्धों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर "गजवा ए हिंद" के अपने उद्देश्य का समर्थन करने के लिए हथियार खरीदने और विस्फोटक बनाने की कोशिश की। पकड़े गये दोनों आतंकवादियों को शुक्रवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। अब 2 जेएमबी सदस्यों की गिरफ्तारी से बीरभूम जिले के लोग सहम गये हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के नलहाटी और मुरारई थाना क्षेत्रों में गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने विशेष अभियान चलाकर दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ जारी रखने और उनके नेटवर्क से आगे के संबंधों की जांच करने के लिए रिमांड का अनुरोध किया है। संबंधित घटना में, कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने पहले अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। अजीज मोल्ला (36) के पास 10 इम्प्रोवाइज्ड सिंगल-बैरल हथियार पाए गए, और मोयाना माझी (32) के पास एक सिंगल-बैरल आग्नेयास्त्र पाया गया।
मुस्लिम युवकों को देश के विरुद्ध युद्ध के लिए करते थे तैयार
इन दोनों पर मुस्लिम युवकों को देश के खिलाफ भड़काने और देश के विरुद्ध युद्ध के लिए भड़काने का षड्यंत्र रचने का आरोप है. इनका संबंध जमात के मॉड्यूल से है. ये लोग जिले समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम युवकों को धर्म की आड़ में मूल रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए तैयार कर रहे थे। ये मिलकर भारत के खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र रच रहे थे।
एन्क्रिप्टेड वर्जन में बात करते थे आतंकवादी: पुलिस ने बताया कि ये लोग अपनी बात एन्क्रिप्टेड वर्जन में करते थे। सूत्रों के अनुसार, ये लोग न केवल देश में उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि प्रमुख लोगों पर हमले की तैयारी भी कर रहे थे। इसके लिए भोले-भाले मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करते थे। उन्हें आतंकवादी नेटवर्क में शामिल कर लेते थे और इसके बाद उनकी आतंकी ट्रेनिंग शुरू कर देते थे।
जिहादी गितविधियों से जुड़ा था आतंकी अजमल: एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, अजमल ने पहले बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश की थी. वहां वह जिहादी गतिविधियों से जुड़ा था. वह अपने साथियों के साथ विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बनाने की कोशिश भी कर रहा था. उनका लक्ष्य ‘गजातुल हिंद’ के आदर्श को स्थापित करना था. इस संबंध में, एसटीएफ प्रभारी इंद्रजीत बसु ने मीडिया को बताया कि अजमल और साहेब देश के बाहर देश विरोधी शक्तियों के संपर्क में थे। इनके आर्थिक लेन-देन का बी पता चला है। बंगाल में 2 आतंकियों की गिरफ्तारी पर भाजपा ने साधा निशाना: जांच अधिकारी इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे और इनकी जड़ें कहां तक जातीं हैं, इसका पता लगायेंगे. इसके बाद इनके साथियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जेएमबी के 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिले में ही नहीं, समूचे राज्य में इनके सदस्य छिपे बैठे हैं। इनकी तलाश करके इनलोगों की गिरफ्तारी जरूरी है. उन्होंने पाकिस्तानियों को भी देश और राज्य से बाहर करने की जरूरत पर बल दिया है। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/