विशेष संवाददाता
श्रीनगर/ लखनऊ।
राष्ट्र रक्षा वाहिनी का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल पिछले चार दिनों से जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। इस दौरे का उद्देश्य वहां तैनात भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना, स्थानीय जनमानस से संवाद स्थापित करना और क्षेत्र में हो रही आतंकी गतिविधियों की जड़ तक जाकर वस्तुस्थिति का अध्ययन करना है।
यह जानकारी देते हुए यात्रा की संयोजक डॉ शशि सिंह ने बताया कि
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा के दौरान पहलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, बारामूला, शोपियां, हंदवाड़ा, और कुपवाड़ा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। जहां हमारे कार्यकर्ताओं ने न केवल सैनिकों से सीधे संवाद किया, बल्कि स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी सुरक्षा, आशंका और अपेक्षाओं को भी समझा।
इस यात्रा के दौरान राष्ट्र रक्षा वाहिनी ने श्रीनगर के लाल चौक में भारतीय तिरंगा फहराकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि अब भय का अंत हो चुका है। जिस स्थान पर पहले लोग पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के डर से पैदल चलने से भी कतराते थे, वहां राष्ट्र रक्षा वाहिनी ने तिरंगा लहराकर भारतीय संप्रभुता का गौरवपूर्ण परिचय दिया।
डॉ शशि सिंह ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राष्ट्र रक्षा वाहिनी भारत सरकार के सहयोग से कार्य कर रही है और जो भी तथ्य एवं अनुभव प्राप्त हो रहे हैं, उनका समावेश करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में न केवल आतंकी घटनाओं की जड़ें बताई जाएंगी, बल्कि वर्तमान सुरक्षा हालात और सेना की नीतियों का प्रभावी मूल्यांकन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्र रक्षा वाहिनी भारत के वीर जवानों को नमन करती है, उन्हीं की बहादुरी सेवाभाव है, जिसकी वजह से आज देश सुरक्षित है। हाल ही में की गई एयरस्ट्राइक्स और अन्य सामरिक कार्रवाइयों में इनका योगदान अमूल्य रहा है।
उन्होंने कहा कि हम हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हैं, जिन्होंने ‘मैं देश का चौकीदार हूं’ का संकल्प लेते हुए भारत की सीमाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
राष्ट्र रक्षा वाहिनी सभी देशवासियों से अपील करती है कि देश के हित में शासन की बातों का पालन करें, सरकार और सेना के साथ खड़े रहें। वर्तमान स्थिति अत्यंत गंभीर है, देश को आपके सहयोग की आवश्यकता है। हम यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि राष्ट्र रक्षा वाहिनी का यह कारवां नहीं रुकेगा। हमारा प्रतिनिधिमंडल निरंतर कश्मीर के हर क्षेत्र में जाकर सेवा, संवाद और सुरक्षा के प्रयास करता रहेगा।
राष्ट्र रक्षा वाहिनी की ओर से धरातल पर प्राप्त प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाती रहेगी।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/