भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक से अब तक 5 सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे जाने की खबर आ रही है।भारतीय सेना ने POK की 5 जगहों पर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4 जगहों पर एयर स्ट्राइक किया है। कुछ अन्य स्थानों पर सीधे मिसाइल अटैक की भी खबर है। बताया जा रहा है की पाकिस्तान के 3 फाईटर जेट मार कर गिरा दिये गए है जिसमे से दो कन्फर्म है।एयर डिफेंस का इसमें रोल रहा है JF17, F16 भारतीय सीमा मे घुसपैठ करने की नाकाम कोशिश कर रहे थे इसलिए उड़ा दिया गया। इसी घबराहट में पाकिस्तानी सेना ने अपने ही एक J-17 फाइटर जेट को मार गिराया है। संभवतः रात के इस हमले में हाफिज मोहम्मद सईद मार गिराया गया है।
बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और रावलपिंडी, तथा पंजाब के शहरों के पास संचालित आतंकी अड्डों पर टार्गेटेड अटैक किया गया है। तीनों शहरों में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से क्षति न पहुंचे, सेना ने इसका ध्यान दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत इसको अंजाम दिया गया है।
ऑफिशियली भारत के NSA अजीत डोभाल साहब ने अमेरिकी NSA को फोन करके बता दिया है कि, भारत ने पाकिस्तान में स्थित 09 आंतकी शिविरों पर मिसाइल अटैक किया है।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/