वाराणसी - सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवलेजी का 83वां जन्मोत्सव तथा संस्था के रजत महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘विश्वकल्याणार्थ रामराज्य के समान सनातन राष्ट्र’ का शंखनाद करने हेतु गोवा में 17 से 19 मई 2025 के कालावधि में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का ऐतिहासिक आयोजन किया गया है। राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए समर्पित संत, महंत, हिन्दुत्वनिष्ठ विचारक, केंद्रीय मंत्री, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री, साथ ही 25 हजार से अधिक साधक एवं धर्मप्रेमी हिन्दू इस महोत्सव में उपस्थित रहेंगे, यह इस आयोजन की विशेषता है। यह दिव्य शंखनाद रामराज्य की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम होगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश तथा बिहार से 250 से अधिक साधक और धर्मप्रेमी हिन्दू उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने दी । मैदागिन स्थित पराडकर भवन मे स्थान पर आयोजित पत्रकार परिषद में वे संबोधित कर रही थीं । इस समय अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी उपस्थित थे।
आगे श्रीमती प्राची जुवेकर ने बताया कि सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले के मार्गदर्शन में पिछले 25 वर्षों से सनातन संस्था एक आदर्श एवं संस्कारित पीढी निर्माण हेतु अथक प्रयास कर रही है। रजत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में हम भारत में रामराज्य के स्वरूप ‘सनातन राष्ट्र का सामूहिक संकल्प कर रहे हैं। इससे सभी आध्यात्मिक संस्थाओं और हिन्दू संगठनों के बीच धर्मबंधुत्व और भी अधिक प्रगाढ होगा। वर्तमान भारत के समक्ष खडी आंतरिक और बाह्य चुनौतियों का सामना करने हेतु सनातन धर्म, उसके मूल्य और उसकी रक्षा अत्यावश्यक हो गई है। गो, गंगा, गायत्री, मंदिर, वेद आदि धर्मग्रंथों को पुनः गौरव प्राप्त कराने हेतु इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। फार्मागुडी, फोंडा स्थित गोवा अभियांत्रिकी महाविद्यालय मैदान में आयोजित यह भव्य लोकोत्सव धर्म और अध्यात्म की दिव्य ज्ञानगंगा प्रवाहित करेगा।
ज्ञानव्यापी की मुक्ति के लिए कानूनी संघर्ष करनेवाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि इस महोत्सव में गोरक्षापीठाधीश्वर तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी, ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक पू. योगऋषि स्वामी रामदेव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि, ‘सनातन बोर्ड’ के प्रेरणास्त्रोत पू. देवकीनंदन ठाकुर महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह, तथा काशी-मथुरा मंदिर मामले के अधिवक्ता विष्णु जैन आदि अनेक मान्यवरों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।
* ‘हिन्दू राष्ट्ररत्न’ एवं ‘सनातन धर्मश्री’ पुरस्कार वितरण :* सनातन धर्म की सेवा में वर्षों से समर्पित होकर विशेष कार्य करने वाले हिन्दूवीरों को ‘हिन्दू राष्ट्ररत्न’ (जीवन गौरव) पुरस्कार तथा धर्म के लिए संघर्ष करनेवाले रक्षकों को ‘सनातन धर्मश्री’ पुरस्कार संतों के करकमलों से प्रदान किया जाएगा।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी ने बताया इस भव्य महोत्सव हेतु पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य,पद्मश्री पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड, जगद्गुरु रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर महाराज, अयोध्या के हनुमान गढी के महंत राजू दास महाराज, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या धाम के महासचिव श्री. चंपत राय, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री. सतीश महाना, राज्य मंत्री श्री. रवीन्द्र जायसवाल, गीता प्रेस के न्यासी श्री. कृष्णकुमार खेमका, सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक () श्री. जुगल किशोर तिवारी, विश्व का पहला हिन्दू ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राच्यम’ के संस्थापक कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्याय मित्र अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता इत्यादि को आमंत्रित किया गया है ।
*लोककला प्रदर्शन एवं शिवकालीन शस्त्रों की प्रदर्शनी ! :* इस भव्य आयोजन में गोवा की लोककलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के काल के प्राचीन शस्त्र, सनातन संस्कृति, राष्ट्र, कला, आयुर्वेद, आध्यात्मिक वस्तुएं आदि की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
‘सनातन राष्ट्र’के लिए एक करोड रामनाम जप यज्ञ एवं संतसभा ! : इस महोत्सव का घोषवाक्य है - ‘धर्मेण जयति राष्ट्रम्’ (अर्थ: धर्म से राष्ट्र की विजय होती है)। ‘सनातन राष्ट्र’ के लिए ‘रामराज्य संकल्प जप यज्ञ’ के अंतर्गत एक करोड़ श्रीराम नाम का जप किया जाएगा। देशभर के सनातन धर्मीय संत, महंत एवं धर्मगुरु दिव्य वाणी द्वारा ‘सनातन राष्ट्र’ का उद्घोष करेंगे, इसके लिए संतसभा का आयोजन किया गया है।
*संतों की पादुकाओं के दर्शन ! :* इस कार्यक्रम में सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले के गुरु प.पू. भक्तराज महाराज (इंदौर), समर्थ रामदासस्वामी, श्रीधरस्वामी (सज्जनगड), श्री कानिफनाथ स्वामी, प.प. टेंबेस्वामी, समर्थ शिष्य कल्याणस्वामी, श्री साईबाबा, संत वेणाबाई, श्री सिद्धारूढ स्वामी (हुबळी), प.पू. गगनगिरी महाराज, प.पू. गोंदवलेकर महाराज आदि 10 से अधिक संतों की पादुकाओं के दर्शन सभी को एक ही स्थान पर प्राप्त होंगे।
*1000 वर्ष पुराने दुर्लभ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन ! :* * ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ में 1,000 वर्ष पुराने चोरी से सुरक्षित किए गए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दुर्लभ दर्शन सभी को प्राप्त होगा। यह शिवलिंग मूर्ति भंजक ग़ज़नी द्वारा खंडित किया गया था और बाद में अग्निहोत्र संप्रदाय के साधकों ने इसे सुरक्षित रखा।
*महाधन्वंतरि यज्ञ !* : 19 मई को विश्वकल्याण एवं सनातन धर्मियों के आरोग्य हेतु महाधन्वंतरि यज्ञ संपन्न होगा । इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए sanatanrashtrashankhnad.in वेबसाइट पर जाएं !
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/