- इसके पीछे हो सकती है पाकिस्तान की ही चाल, ध्यान भटकाने की कोशिश
- भारत की ओर से कहा गया आपरेशन सिंदूर जारी, सर्वदलीय बैठक में हम साथ साथ है
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के कराची, लाहौर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में आज (08 मई) धमाकों की आवाज सुनी गई। मौके पर रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं।सवाल यह है कि यह धमाका पाकिस्तानी सेना की ही चाल हो सकती है। वह लोगों में सेना और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ आक्रोश कम करना हो सकता है। सियालकोट, चकवाल और गुजरांवाला में भी धमाके किए गए। घोटकी, गुजरांवाला में भी अस्पतालों में भीड़ लगी। इससे पहले लाहौर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाके हुए. लाहौर में धमाकों के बाद अफरा-तफरी मच गई. लाहौर शहर में दहशत, भयभीत लोग सड़कों पर आए. लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट किया गया. वाल्टन रोड, गोपाल नगर में भी धमाके की खबर मिल रही है. वाल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन धमाका किया है। एक चश्मदीद ने मिसाइल अटैक का दावा किया. धमाकों के बाद आसमान में धुएं के गुबार छाये हुए है. लाहौर एयरपोर्ट बंद कराया गया. इस्लामाबाद एयरपोर्ट भी बंद किया गया. ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान का एयरस्पेस पूरी तरह बंद किए।लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट किया गया. लाहौर में वाल्टन रोड पर धमाके की खबर मिल रही है। एहतियातन लाहौर एयरपोर्ट बंद कराया गया. चश्मदीद ने मिसाइल अटैक का दावा किया। धमाका इतना जोरदार था कि आसमान में घुंए का गुब्बार दिखा। रिहायसी इलाकों में हुए धमाकों की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में लोग घर और दुकानों से बाहर निकल गए। अभी भी इलाके में काफी दहशत का माहौल है। हालांकि, धमाकों के बाद भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान इलाके में पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका: गुरुवार की सुबह लाहौर धमाकों की आवाज से दहल गया। सायरन की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। पाक टीवी चैनल समा के मुताबिक, वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर औऱ नसीराबाद इलाकों में एक से अधिक धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना बड़ा था कि आसमान में घुंए का गुब्बार देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एयरपोर्ट के पास कथित रूप से ड्रोन धमाका हुआ है। जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इन धमाकों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं की है। भारत ने किया था एयरस्ट्राइक: गौरतलब है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हवाई हमला किया था। इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। (भारत पाक बोर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/