बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के कार्गो सेक्शन में आग लग गई, जिसके बाद फ्लाइट ऑपरेशन को रोकना पड़ गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग दोपहर करीब 2:30 बजे गेट 8 के पास लगी। फायर सर्विस के प्रवक्ता तल्हा बिन जशीम ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए शुरू में नौ फायरफाइटिंग यूनिट्स को लगाया गया था, और इसके तुरंत बाद पंद्रह और यूनिट्स मौके पर पहुंच गईं।
फायर सर्विस और सिविल डिफेंस मीडिया सेल के तल्हा बिन जसीम ने बाद में कन्फर्म किया कि कुल 28 यूनिट्स पहले से ही आग बुझाने के काम में लगी हुई थीं, जबकि और भी मदद भेजी जा रही थी। आग लगने की वजह से ढाका एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट या कैंसल करना पड़ा है। एयरपोर्ट की इमरजेंसी यूनिट्स ने बांग्लादेश आर्मी और एयर फोर्स के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी आग की लपटों और घने काले धुएं के कारण आसमान में कई किलोमीटर दूर तक धुआं छा गई। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। आग, कार्गो क्षेत्र के गेट नंबर 8 के पास लगी, जहाँ आयातित सामान को स्टोर किया जाता है।आग पर काबू पाने की की जा रही है कोशिश: फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 5 फायर फाइटिंग यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। बाद में कुल 36 यूनिट्स को तैनात किया गया। बांग्लादेश एयर फोर्स और नेवी की फायर यूनिट्स भी आग बुझाने के लिए पहुंची। हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। जान-माल का कितना नुकसान?
इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कार्गो क्षेत्र में स्टोर किए गए काफी सामान को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कितने सामान को नुकसान पहुंचा है, इस बारे में फिलहाल कहना मुश्किल है। आग लगने के बाद ही नुकसान के बारे में पूरी जानकारी सामने आएगी। ( बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/