बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में गुरुवार को पूजा-अर्चना की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं से बात की।हिंदू पौराणिक मान्यताओं में भगवान शिव का एक नाम महाकाल है।पत्रकारों से दार्जिलिंग में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ममता ने कहा, ‘सिलीगुड़ी में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के पास एक बड़ा महाकाल मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए एक ट्रस्ट बनाना होगा।’ममता को दीघा में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना का श्रेय भी दिया जाता है। मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में जनसंपर्क कार्यक्रम पर हैं, जहां तेज बारिश और भूस्खलन में भारी नुकसान हुआ था और इस दौरान 32 लोगों की मौत हो गई थी।उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए जमीन राज्य सरकार देगी, जबकि मंदिर निर्माण में कुछ समय लगेगा।विश्व खाद्य दिवस' पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना 'खाद्य साथी' लगभग नौ करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''विश्व खाद्य दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने 2011 से कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''लगभग 54 लाख लोगों को विशेष खाद्य पैकेज भी दिए गए हैं जिनमें 'जंगल महल' के निवासी, चक्रवात 'आइला' से प्रभावित परिवार टोटो जनजाति और चाय बागान श्रमिक शामिल हैं।'' बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ पूजा और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान राज्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रियायती दामों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा, '''मां' परियोजना के तहत गरीब लोगों को मात्र पांच रुपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।356 'मां कैंटीन' के माध्यम से 8.58 करोड़ गरीब लोगों को लाभ हुआ है। 'खाद्य साथी' परियोजना के माध्यम से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष राज्य सरकार ने 16.50 लाख किसान मित्रों से सीधे रिकॉर्ड 56.33 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिला है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिया गया है। बनर्जी ने कहा, ''राज्य भर में 'सुफल बांग्ला' के 745 आउटलेट के जरिए लोगों को बाजार भाव से काफी कम दामों पर सब्जियां और फल मिल रहे हैं। अब 'सुफल बांग्ला' में मछली भी किफायती दामों पर मिल रही है। लोगों की सुविधा के लिए इन आउटलेट की संख्या में वृद्धि की जा रही है।'' ( बंग भूमि से अशोक झा की रिपोर्ट )
बंगाल की सीएम ममता ने किया महाकाल की पूजा, कहा सिलीगुड़ी में बनेगा भव्य महाकाल मंदिर
अक्टूबर 16, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/