आरएसएस की सादगी और समर्पण अनुकरणीय-पीएम*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को रेखांकित करते हुए एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि 1984 में सिख नरसंहार के दौरान, कई सिख परिवारों ने आरएसएस स्वयंसेवकों के घरों में शरण ली थी। यह स्वयंसेवकों का स्वभाव है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जब नागपुर आए थे तो आरएसएस की सादगी और समर्पण से बहुत प्रभावित हुए थे।पीएम ने जिस स्मारक सिक्के को जारी किया उसमें भारत माता के सामने पारंपरिक मुद्रा में खड़े आरएसएस स्वयंसेवक दिखाए गए हैं। सिक्के के पिछले हिस्से पर सिंह पर बैठी भारत माता की छवि के साथ तीन स्वयंसेवक देवी को सलामी देते हुए दिखते हैं जबकि सिक्के के आगे की ओर अशोक स्तंभ का शेर अंकित है। आरएसएस का यह स्मारक सिक्का शुद्ध चांदी का है और इसका मूल्यवर्ग 100 रुपये है। इस सिक्के के ऊपर संघ का बोध वाक्य भी अंकित है-राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/