- महागठबंधन में अबतक सबकुछ ठीक नहीं, तेजस्वी यादव को हो सकता है नुकसान
एनडीए के घटक दलों के साथ बीजेपी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। इस बार बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की: बिहार चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। किसे कहां से उतारा, यहां देखें बेतिया- रेणु देवी
रक्सौल- प्रमोद कुमार सिन्हा
पिपरा- श्यामबाबू प्रसाद यादव
मधुबन- राणा रणधीर सिंह
मोतिहारी- प्रमोद कुमार
ढाका- पवन जायसवाल
रीगा- बैद्यनाथ प्रसाद
बथनाहा- अनिल कुमार राम
परिहार- गायत्री देवी
सीतामढ़ी- सुनील कुमार पिंटू
बेनीपट्टी- विनोद नारायण झा
खजौली- अरुण शंकर प्रसाद
बिस्फी- हरिभूषण ठाकुर बचौल
राजनगर- सुजीत पासवान
झंझारपुर- नीतीश मिश्रा
बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि
पूर्णिया- विजय कुमार खेमका
कटिहार- तारकिशोर प्रसाद
प्राणपुर- निशा सिंह
कोढ़ा- कविता देवी
सहरसा- आलोक रंजन झा
छातापुर- नीरज कुमार सिंह बबलू
नरपतगंज- देवंती यादव
फारबिसगंज- विद्यासागर केसरी
सिकटी- विजय कुमार मंडल
किशनगंज- स्वीटी सिंह
गौरा बौराम- सुजीत कुमार सिंह
दरभंगा- संजय सरावगी
केवटी- मुरारी मोहन झा
जाले- जीवेश मिश्रा
औराई- रमा निषाद
कुढ़नी- केदार प्रसाद गुप्ता
बरुराज- अरुण कुमार सिंह
साहेबगंज- राजू कुमार सिंह
बैकुंठपुर- मिथिलेश तिवारी
सीवान- मंगल पांडेय
दरौंदा- कर्णजीत सिंह
गोरेयाकोठी- देवेश कांत सिंह
तरैया- जनक सिंह
अमनौर- कृष्ण कुमार मंटू
Bihar Chunav 2025 LIVE: 01:58 PM- बिहार को जंगलराज में नहीं धकेलेंगे; मांझी बोले- जीतेगा NDA
केंद्रीय मंत्री और हम सेक्युलर के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें एक्स पर लिखा, "माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को खत्म कर दें। बिहार के लिए, बिहारित के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए। HAM सब तैयार हैं... जीतेगा NDA, बना रहेगा बिहार का सम्मान। जय मोदी, तय नीतीश। सीट बंटवारे को लेकर जदयू में रार, विधायक गोपाल मंडल धरने पर
बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद नई रार छिड़ गई है। दावा है कि जदयू की कुछ सीटें चिराग पासवान की पार्टी के खाते में चली गई हैं, जिससे सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है। मौजूदा बंटवारे के अनुसार भाजपा और जदयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि जदयू अधिक सीटें लेकर बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहती थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं और पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में किसी हल की तलाश की जा रही है, वहीं सीएम आवास के बाहर विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठे हैं।
एनडीए ने 99% सीटों का फैसला किया: धर्मेंद्र प्रधान
बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने अपनी चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए में लगभग 99 प्रतिशत सीटों पर फैसला हो गया है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि शेष सीटों पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा और इसके लिए सभी पांच दलों में वार्ता जारी है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष को इस चुनाव में हार का अंदाजा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उनका यह बयान एनडीए के लिए चुनावी रणनीति को मज़बूत बनाता दिख रहा है। जेडीयू सांसद अजय मंडल ने दी इस्तीफे की धमकी, क्यों है नाराजगी
जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांसद पद से त्यागपत्र देने की अनुमति मांगी है। मंडल ने कहा कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट वितरण में उनकी कोई सलाह नहीं ली गई, इसलिए उनका सांसद पद पर बने रहना औचित्यपूर्ण नहीं रहा।
सुपौल में जदयू के विजेंद्र और पिपरा से रामविलास ने दाखिल किया नामांकन
बिहार चुनाव 2025 के तहत सुपौल विधानसभा से जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल कर दिया। इसके साथ ही जिले की सभी पांच विधानसभा में पहले नामांकन का खाता भी खुल गया। विजेंद्र के बाद पिपरा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रपत्र जमा करने के बाद विजेंद्र प्रसाद यादव शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नामांकन सभा करने वाले हैं।नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एकजुट, संजय झा ने कहा- आज शाम तक घोषित होंगे उम्मीदवार
बिहार चुनाव 2025 को लेकर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह संतुष्ट हैं और चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से लगातार संवाद कर रहे हैं और सभी पांच घटक दल पूरी तरह एकजुट हैं। झा ने यह भी कहा कि आज शाम तक एनडीए के उम्मीदवारों और उनकी सीटों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। उनका कहना था कि एनडीए चुनाव नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लड़ रहा है।
सम्राट चौधरी तारापुर से लडे़ेंगे चुनाव, पुश्तैनी सीट पर भाजपा ने दिखाया भरोसा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। चौधरी ने एक्स पर लिखा, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।" NDA में सीटें फाइनल, लेकिन उम्मीदवारों पर बहस जारी; नीतीश से जेडीयू का नया अपडेट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने पार्टी के अंदर चल रहे सीट बंटवारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, क्योंकि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिल पा रही है। मंत्री ने इसे स्वाभाविक बताया और कहा कि उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी पूरी कोशिश कर रही है। अनंत सिंह करेंगे मोकामा से नामांकन, जेडीयू ने अभी तक की आधिकारिक घोषणा नहीं
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह आज मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बार वे जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, हालांकि पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को नामांकन के लिए हरी झंडी दे दी है। इसी के साथ मुख्यमंत्री की ओर से संतोष निराला, सुनील कुमार और सिद्धार्थ पटेल को भी पार्टी का सिंबल दे दिया गया है, लेकिन अभी तक यह जानकारी जेडीयू की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई। अनंत सिंह ने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा कर दी थी कि वे 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और स्थानीय जनता को इस अवसर पर शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है।
तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से मैदान में, 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन; प्रशांत किशोर दे सकते हैं टक्कर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर राघोपुर सीट से किस्मत आजमाने जा रहे हैं। यह उनका लगातार तीसरा चुनाव होगा इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र से, जहां से उन्होंने पहली बार 2015 में जीत दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि तेजस्वी 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। राघोपुर सीट को महागठबंधन के मजबूत गढ़ के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस बार मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है क्योंकि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। अगर ऐसा होता है तो राघोपुर में इस बार राजनीति का सबसे बड़ा और चर्चित मुकाबला देखने को मिलेगा। राहुल-खरगे से मिले बिना पटना लौटे तेजस्वी
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिलहाल अटक गया है। महागठबंधन में रहते हुए कांग्रेस 70 सीटों की डिमांड कर रही है, जिसे तेजस्वी मानने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेताओं से तेजस्वी से स्पष्ट कह दिया है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो गठबंधन का अस्तित्व नहीं रहेगा। इस पर तेजस्वी गोल मोल जवाब देकर सीट शेयरिंग को लेकर हो रही मीटिंग से निकल आए। बताया जा रहा है कि तेजस्वी राहुल और खरगे से बिना मिले ही पटना लौट गए। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
#Bihar #Bjp #Biharelection
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/