जिला कॉंग्रेस कार्यालय सोनभद्र पर बीजेपी महिला मोर्चा और नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा राहुल गाँधी जी के खिलाफ अनर्गल और अभद्र भाषा और नारे पर आक्रोश ब्यक्त करते हुई अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस की बिहार की पर्यवेक्षक एवं सोनभद्र महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बिहार में राहुल गाँधी जी के वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ती भीड़ और राहुल गाँधी जी बढ़ती लोकप्रियता बीजेपी के नेता बौखलाहट मे है l
पटना राहुल गाँधी के वोटर अधिकार रैली के समापन से लौट कर आई अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस बिहार पर्यवेक्षक ऊषा चौबे ने कहा की नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद को कॉंग्रेस पार्टी का समर्थन देकर राहुल गाँधी जी ने पहली बार विधायक बनाया था ।
नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र मे जलभराव, खराब सडकों, फ्लाईओवर के नीचे गंदगी के मुद्दे पर, सीऍनडीएस द्वारा नगर मे नाली निर्माण मे गड़बड़ियों पर नगर पालिका अध्यक्ष कब बोलेंगी I नगर वासी गंदे और भारी जल ज़ल जमाव की समस्याओं से जुझ रहे है, लेकिन जलनिकासी पर जिला प्रशासन के खिलाफ पल्ला झाड़ने वाली चेयरमैन अखिरकार जनता को जलनिकासी से कब निजात दिलाएगी ।
उन्होंने कहा की बीजेपी के चेयरमैन 8 साल से है और विधायक भी लेकिन नगर की समस्याएं लगातार बढ़ रही है I ज़िले मे किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है आंदोलन कर रहे है, लेकिन बीजेपी के सरकार मे किसान बेहाल है I
उन्होंने चेतावनी देते हुए क जलनिकासी, सडकों, और फ्लाई ओवर के नीचे फैले गंदगी को जल्द सही नहीं किया तो महिला कॉंग्रेस नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगी l
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/