- असम ऐसे हाथों में नहीं जो बार बार जाते ही पाकिस्तान
बिहार में विपक्षी गठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किया गया। गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में आयोजित एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में अगर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और देश से माफी मांगनी चाहिए।अमित शाह ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जितनी ज्यादा गाली पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे, उतना ज्यादा कमल खिलेगा और बड़ा होगा।
अमित शाह ने विकास की कई परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मंच से बोलते हुए कहा, “भारत के साथ – साथ हमारे प्रधानमंंत्री का भी सम्मान बढ़ा है। 27 देशों ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है, यह भारत के लिए गौरव का विषय है। पीएम को पूरी दुनिया सम्मानित करती है, मगर भारत की राजनीति में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है, उसका निम्न स्तर का एक प्रदर्शन उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में देखने को मिला।” राहुल की यात्रा को बताया- ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद की ‘वोटर बचाओ यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कहा, “ये घुसपैठिया बचाओ यात्रा, जो उन्होंने बिहार में निकाली है, उसमें राहुल गांधी के स्वागत के मंच पर नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय माता जी के लिए अपशब्द बोलकर सबसे घृणित काम कांग्रेस के नेताओं ने किया। मैं इसकी निंदा करता हूंं। जिस तरह की मुद्दा विहीन राजनीति राहुल गांधी ने शुरु की है, वह हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी, गर्त में ले जाएगी।”
उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी सीएम थे, तभी से कांग्रेस के नेता उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे लेकिन कांग्रेस याद रखे कि जितनी ज्यादा गालियां आप पीएम नरेंद्र मोदी को दोगे, कमल का फूल उतना ज्यादा बड़ा होगा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में गाली दी और मुंह की खायी। अब वो विजय को झुठलाने के लिए अब घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठिए मतदाता सूची में घुसकर चुनाव को प्रदूषित करेंगे तो कोई राज्य कैसे सुरक्षित रह सकता है।बीजेपी राज्य कोर कमेटी की बैठक में सीएम सरमा के साथ केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाह के दौरे पर पूर्व कहा था कि असम चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और केंद्रीय गृह मंत्री असम में गहरी रुचि रखते हैं। दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने नए राजभवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने NDA पंचायत प्रतिनिधि सभा में भाग लिया। शाह ने गुवाहाटी में इस पंचायत सम्मेलन के जरिए राज्य में चुनावी बिगुल फूंक दिया। इस मौके पर अमित शाह ने असम के विकास का उल्लेख किया। राजभवन में उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की मां हीराबेन के बारे में अपशब्द कहे जाने का मुद्दा उठाया। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाव यात्रा करार दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता जितनी गलियां देंगे कमल उतना ही खिलेगा और आसमान तक पहुंचेगा। 2021 में बीजेपी को मिली थीं 60 सीटें
असम की विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 126 है। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 सीटों का है। बीजेपी ने चुनाव में कुल 60 सीटें जीती थीं, तो वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन 29 सीटों पर सिमट गया था। बीजेपी ने एजीपी के सहयोग से सरकार बनाई थी। एजीपी को 9 सीटें मिली थी। तो वहीं एआईयूडीएफ को 16 सीटें हासिल हुई थीं।पंचायत प्रतिनिधियों की यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए 'युद्ध का बिगुल' फूंका और कहा कि राज्य का प्रतिनिधित्व ऐसे नेता नहीं कर सकते जो घुसपैठियों और अतिक्रमणकारियों के प्रति सहानुभूति रखते हों। दुर्गा पूजा के दौरान असम के धुबरी में 'देखते ही गोली मारने' के आदेश
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में अनेक विकास कार्य किए हैं और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उस विकास को राज्य के घर-घर तक पहुंचाया है। इन कार्यों की बदौलत, भाजपा के नेतृत्व वाला राजग अगले साल लगातार तीसरी बार असम में सरकार बनाएगा। विपक्षी कांग्रेस की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि असम का प्रतिनिधित्व घुसपैठियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले लोग नहीं कर सकते।
असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते... : गौरव गोगोई के संदर्भ में शाह ने कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते जो अकसर पाकिस्तान जाते हैं। असम के मुख्यमंत्री और भाजपा लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमला बोलते रहे हैं। शर्मा ने दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी।
असम में 2041 तक हिन्दुओं के बराबर हो जाएगी मुस्लिम आबादी, मुख्यमंत्री हिमंत की चिंता
घुसपैठियों ने हमारी हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया : शाह ने कहा कि घुसपैठियों ने हमारी हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया। भाजपा सरकार ने हर जगह से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, लेकिन गौरव गोगोई ने इसका विरोध किया।असम सरकार ने घुसपैठियों के अतिक्रमण से 1,29,548 एकड़ जमीन मुक्त कराई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा ने घुसपैठियों को बाहर निकालकर श्रीमंत शंकरदेव और महापुरुष माधवदेव के सत्रों (वैष्णव मठों) की पवित्रता को बहाल किया है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि असम में भाजपा सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया, जो ''हमारी बेटियों से शादी करते थे। हाल के ग्रामीण चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में शाह ने कहा कि यदि आप असम पंचायतों में कांग्रेस को ढूंढ़ना चाहें तो आप उन्हें दूरबीन से भी नहीं ढूंढ पाएंगे। ‘बीजेपी हमारी यात्रा से बौखलायी हुई है’
बीजेपी के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा कहा कि बीजेपी ने पहले गाली दिलवाई, फिर अब मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंट घुमते रहते हैं और बदमाशी करते रहते हैं। वो बस एक मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी यात्रा से ध्यान भटका सकें। उनकी चोरी पकड़ी गई है, इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं। पता लगाइए कि वो गिरफ्तार हुआ व्यक्ति कौन है, किसका आदमी है… जनता सब देख रही है, और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रहा है। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/