- कोलकोता पुलिस ने आकर नहीं होना दिया फिल्म का ट्रेलर
पुलिस ने कहा कि जो कहेंगे हमारे वरीय अधिकारी, निर्देशक ने कहा राजनीतिक ऐसा ठीक नहीं
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक इतिहास को दिखाती है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ जब से अनाउंस हुई है, तब से ही इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। आज 16 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और इसके ट्रेलर रिलीज इवेंट में हंगामा देखने को मिला।फिल्म के ट्रेलर को रिलीज नहीं करने दिया गया। हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर कोलकाता में शनिवार, 16 अगस्त को रिलीज हुआ। पहले खबर थी कि उनके कार्यक्रम का वेन्यू कैंसिल कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक वीडियो के जरिये लोगों के साथ शेयर की थी। बताया था कि जब वह शहर पहुंचे तो वेन्यू कैंसिल कर दिया गया। हालांकि उन्होंने जोशीले अंदाज में कहा था, 'ट्रेलर तो कल कोलकाता में ही लॉन्च होगा। कृपया इस वीडियो को शेयर करें और हमें सपोर्ट करें।' और वही हुआ।
'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कोलकाता के ITC रॉयल बंगाल नाम के होटल में हुआ था। हालांकि इस इवेंट की अनाउंसमेंट के कुछ देर बाद ही उसे रोक दिया गया। बताया गया कि यहां अफरा-तफरी मच गई थी क्योंकि यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे और उन्हें रोकने के लिए होटल के अंदर बिजली के कार काट दिए गए थे। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि ये तानाशाही है। दो बार होटल के अंदर लॉन्च को रोका गया।आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर रिलीज के दौरान हंगामा अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दो वीडियो शेयर किए गए हैं। एक वीडियो में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। साथ ही दूसरे वीडियो में अभिनेत्री पल्लवी जोशी नजर आ रही है, जो अपनी बात रख रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि आज कोलकाता में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर रिलीज के दौरान हंगामा मच गया। इन सभी के बीच फिल्म का ट्रेलर आ गया है। इस ट्रेलर की शुरुआत में एक लाइन आती है। ये भारत नहीं बंगाल है। यहां दो संविधान चलते हैं। इसके बाद ट्रेलर आगे बढ़ता है और खून खराब दिखता है। गांधी और जिन्ना की भी जिक्र इस ट्रेलर में दिखाया गया है। ट्रेलर के आखिर में डायलॉग कहा गया, "क्या हम आज़ाद हैं?" साथ ही ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने पोस्ट में लिखा, दिल को छू लेने वाले दृश्यों, भयावह खामोशियों और दिल दहला देने वाले संवादों के ज़रिए, विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर दशकों से चली आ रही सांप्रदायिक हिंसा, व्यवस्थागत खामोशी और वैचारिक हेरफेर पर गहरी रोशनी डालता है।उन्होंने लेकिन चैलेंज कर दिया है कि ट्रेलर तो वह अब बंगाल ही में ही लॉन्च करेंगे। क्या है मामला: विवेक ने कहा, 'दोस्तों मैं अभी कोलकाता पहुंचा हूं और जैसा कि हमने डिसाइड किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर हम कोलकाता में ही रिलीज करेंगे क्योंकि इससे ज्यादा उपयुक्ति कोई जगह नहीं हो सकती, लेकिन जैसे ही मैं यहां पहुंचा मुझे एक बुरी खबर सुनने को मिली। हमारा ट्रेलर यहां रिलीज होने वाला था एक थिएटर में जैसा कि बाकी फिल्मों का होता है। हमारा सब कॉन्ट्रैक्ट था, सब फाइनल था, लेकिन अभी पता चला कि इस इवेंट को कैंसल कर दिया है। कौनसी पॉलिटिकल पार्टी है जो आवाज दबाना चाहती है विवेक ने कहा, 'यह सब उन्होंने ऑफिशियली लिखकर नहीं बस ऐसे ही बोला है कि वहां ट्रेलर लॉन्च नहीं होगा क्योंकि उन पर पॉलिटिकल प्रेशर है। मैं उनकी मजबूरी समझ सकता हूं। लेकिन सवाल यह है कि कौन हैं वो लोग, कौनसा है वो पॉलिटिकल प्रेशर, कौनसी है वो पॉलिटिकल पार्टी जो हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं। जिस फिल्म को सेंसर का सर्टिफिकेट मिल चुका है, उस फिल्म को लोग कैंसल क्यों करना चाहते हैं।'हारने वाला नहीं हूं: विवेक ने आखिर में कहा, 'यह सब काफी दुखी कर देने वाला है। क्या भारत में 2 कॉन्स्टीट्यूशन चलते हैं, एक भारत का और एक बंगाल का। लेकिन मैं भी हारने नहीं वाला, चाहे कुछ भी हो ट्रेलर यहीं लॉन्च होगा क्योंकि 16 अगस्त को कई हजारों लोगों की जान गई थी जिसके बारे में किसी को पता नहीं है तो ऐसा क्या है वो सच बताने में लोग हमसे खफा हैं। सच छुप नहीं सकता।'
वीडियो शेयर कर विवेक ने लिखा, 'कोलकाता में बस अभी लैंड किया है और पता चला कि जो हमारा फिल्म ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू था वो कैंसल कर दिया है। हमारी आवाज कौन दबाना चाहता है? और क्यों? लेकिन मुझे चुप नहीं कराया जा सकता क्योंकि सच चुप नहीं हो सकता। ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा। प्लीज इस वीडियो को शेयर करें और फ्री स्पीच को सपोर्ट करें। बंगाल फाइल्स के बारे में जानें: बंगाल फाइल्स की बात करें तो इसे विवेक डायरेक्ट कर रहे हैं और लिखा भी उन्होंने ही हैं। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार के अहम किरदार हैं।यह फिल्म सच्ची घटनाओं और गवाहों के बयानों पर आधारित है, जो बंगाल में हुई हिंसा की उन कहानियों का खुलासा करती है, जिन्हें कभी ज्यादा चर्चा नहीं मिली है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े होने तय है। ट्रेलर में एक दमदार सीन है, जहां एक आवाज कहती है, 'ये पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का।' यह डायलॉग बंगाल के सामाजिक और राजनीतिक तनाव को उजागर करता है। ट्रेलर में एक और किरदार कहता है, 'बंगाल सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइटहाउस है।' यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव, राजनीतिक खेल और ऐतिहासिक स्मृतियों को गहराई से दर्शाती है।
'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स' त्रयी का हिस्सा है, जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' शामिल हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे कलाकार हैं। ट्रेलर में विस्फोट, खून खराबा और भावनात्मक दृश्यों के साथ 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावहता को दिखाया गया है। एक जलती हुई दुर्गा मां की मूर्ति का दृश्य फिल्म की गहरी और परेशान करने वाली कहानी को और प्रभावशाली बनाता है।
5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'यह फिल्म एक चेतावनी है कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे।' पल्लवी जोशी ने इसे सच्चाई को सामने लाने का प्रयास बताया। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को झकझोर देगी। फिल्म का निर्माण विवेक, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है और यह 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी। ( बंगाल से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/