बिहार के भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार सुबह एक बड़ी पुलिस कार्रवाई हुई, जिसमें STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। राज्य के भोजपुर जिले के आरा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब छह बजे मुठभेड़ हुई है।इन दो अपराधियों को लगी गोली
घायल अपराधियों में बक्सर जिला के लीलाधरपुर परसिया निवासी जंगबहादुर सिंह का पुत्र बलवंत कुमार (उम्र 22 वर्ष) और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, भोजपुर जिला के चकरही बिहिया निवासी केश्वर सिंह का बेटा रविरंजन सिंह (उम्र 20 वर्ष) शामिल हैं।
सुबह-सुबह एसटीएफ ने मारी गोली: बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे यह कार्रवाई की गयी. दोनों जख्मी अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया. यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।
भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में दी जानकारी
भोजपुर पुलिस ने प्रेस रीलिज जारी करके बताया कि 22 जुलाई यानी मंगलवार की सुबह 5 बजे बिहिया थाना के थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों और एसटीएफ के द्वारा कटिया रोड के पास हथियार के साथ लैश अपराधी को चिन्हित करके घेरा गया. पुलिस ने अपराधी को सरेंडर करने बोला लेकिन अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलायी. इस क्रम में दो अपराधियों बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह को हाथ-पांव में गोली लगी है. पुलिस हिरासत में ही दोनों का इलाज चल रहा है।
पटना के पारस अस्पताल में मारा गया था चंदन मिश्रा:
बीते दिनों पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पांच शूटरों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर बादशाह समेत चार अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। ( बिहार से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/