Treval vloging से देश की गद्दारी के सफर पर निकल पड़ी यह यू ट्यूबर
मई 18, 2025
0
Treval vloging से देश की गद्दारी तक का यह सफर एक बड़ी सीख है. देश दुनिया घूमने का शौक और you tube पर चमकने की ख्वाहिश के बीच आड़े आता है रुपया. यहां हम मिडिल क्लास लोग एक छोटी से फैमिली ट्रिप के लिए 10 बार सोचते हैं कि इस पर खर्च को अपने बजट कहां से मैनेज किया जाएगा, दूसरी ओर trevl vloger बिना कुछ किए जहाजों में उड़ रहे हैं और फाइव स्टार में रुक रहे हैं. क्या you tube वास्तविकता में इतना अमीर बना रहा है. हरियाणा की trevl vloger ज्योति मेहरोत्रा का केस तो कुछ और ही कहानी कह रहा है. Trevl vlog बनाने के लिए पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास की सुविधाओं के बदले कब ज्योति ISI के हनी एंड मनी ट्रैप में फंस गईं उनको पता भी न चल सका. पाकिस्तानी दूतावास के संदिग्ध अफसर के जाल में फंसकर ज्योति ने देश की गोपनीय जानकारियां देना शुरू की. ज्योति नहीं कुछ अन्य you tuber ने भी यही गद्दारी की. जिसकी उनको सजा मिलेगी मगर अब उन सब you tuber के लिए सीख है जो विदेश जाने के लिए मिली स्पॉन्सरशिप को अपने चैनल की चमक मानते हैं.दुश्मन देश में जब आप जाते हैं, आप हमेशा सर्विलांस पर होते हैं. आप पर तीसरी नजर होती है. जो मुफ्त मिलता है उसकी बड़ी कीमत होती. बदले में जो किया जाता है वह गद्दारी होती है. इसलिए वर्चुअल चमक की दुनिया के बाहर जो ताकतें आपसे खेल रही हैं उनको पहचानना सबसे ज्यादा जरूरी है. ( लखनऊ के वरिष्ठ कलमकार ऋषि मिश्र की फेसबुक वॉल से साभार)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/