- सांसद राजू विष्ट ने पाकिस्तान के कायराना हमला की जमकर की निंदा
- परिवार के साथ सरकार और पूरा देश एकसाथ है खड़ा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक गोरखा प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राज कुमार थापा की दुखद मौत हो गई, जब पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में उनका घर तबाह हो गया। इस विनाशकारी घटना की दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी निंदा की है।जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, “राजौरी से आई विनाशकारी खबर। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वह डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, उसमें शामिल हुए थे। आज अधिकारी के घर पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।” विष्ट ने एक बयान में कहा, "मुझे गोरखा जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राज कुमार थापा की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है, जिनका राजौरी स्थित घर पाकिस्तान की गोलाबारी की चपेट में आ गया।" "हर खोए हुए जीवन के लिए पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी। मैं उनके परिवार और दोस्तों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हर भारतीय उनके दुख की घड़ी में एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ा है।" विष्ट और अब्दुल्ला की टिप्पणी जवाबदेही की मांग को रेखांकित करती है क्योंकि नागरिक क्षेत्र पाकिस्तान की निरंतर आक्रामकता से लक्षित हमले का सामना कर रहे हैं। #S400SudarshanChakra
#PakistanIndianWar
( बॉर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/