पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा नामक यूट्यूबर गिरफ्तारी के पहले एक बार नहीं, बल्कि कई बार बंगाल आ चुकी है।ज्योति ने न केवल कोलकाता, बल्कि उत्तर बंगाल से लेकर नादिया एवं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुकी है। बताया जा रहा है कि उसने नादिया के सीमावर्ती क्षेत्र का भी दौरा किया है। ज्योति उत्तर बंगाल के चिकन नेक क्षेत्र, असम सीमा पर स्थित जयगांव और कोरोनेशन ब्रिज का भी दौरा कर चुकी है। ज्योति के बंगाल दौरे के दौरान उसके साथ ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी थे। कोलकाता के विभिन्न स्थलों का दौरा करने के बाद ज्योति उत्तर 24 परगना के बैरकपुर भी गयी थी। वहां भारतीय सेना की छावनी और ट्रेनिंग सेंटर भी है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। ज्योति के बंगाल दौरे को लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा कि ज्योति के दौरे को लेकर अगर सेंट्रल जांच एजेंसी जांच में किसी भी तरह की मदद कोलकाता पुलिस से चाहेगी, तो हर संभव मदद दी जायेगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार कोलकाता में ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य से मिली थी ज्योति। जांच एजेंसी के अधिकारी बताते हैं कि ज्योति मल्होत्रा द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में सौमित भट्टाचार्य नामक आसनसोल निवासी नजर आये हैं। वह इस समय अंडमान में हैं। पत्रकारों द्वारा किये गये फोन में सौमित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान उनकी ज्योति से मुलाकात हुई थी। उद्घाटन से एक सप्ताह पहले सौमित वीडियो ब्लॉगिंग के लिए अयोध्या गये थे। वहीं पर उनकी मुलाकात ज्योति से हुई थी। सौमित का कहना है कि उसी स्रोत के माध्यम से ज्योति कोलकाता आयी थी और उससे संपर्क की थी। इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सौमित से संपर्क कर ज्योति के बारे में बयान लेने की तैयारी शुरू कर दी है। बैरकपुर एवं हावड़ा भी गयी थी ज्योति:पता चला है कि कोलकाता पहुंचने के बाद ज्योति उसके साथ बैरकपुर के एक मशहूर बिरयानी शॉप पर गयी थी। वहां ज्योति और सौमित साथ में भोजन किये थे। ज्योति तीन महीने पहले ही कोलकाता आयी थी। सौमित उससे मिलने हावड़ा स्टेशन गये थे। वहां से ज्योति सौमित के साथ बैरकपुर गयी थी।नवविवाहित जोड़े के साथ ज्योति ने किया था डांस: सौमित ने फोन पर यह भी बताया कि बिरयानी खाने के बाद वह और ज्योति बैरकपुर से लांच की मदद से हुगली के सेवड़ाफुली गंगाघाट गये थे। एक अन्य ट्रैवल ब्लॉगर मोहित की शादी के बाद ज्योति उससे मिलने वहां से लिलुआ ट्रेन से पहुंची थी। ज्योति ने शादी का वीडियो भी एक ब्लॉग के रूप में पोस्ट किया। ज्योति ने एक नवविवाहित जोड़े के साथ नृत्य भी किया था। ज्योति पाकिस्तानी एजेंट थी, मैं इससे अनजान था : सौमित
सौमित ने कहा कि भले ही वे दोनों साथ-साथ यात्रा किये थे, लेकिन उन्हें ज्योति के बारे में कुछ भी पता नहीं था।।उसने कहा कि अगर उसे पता होता कि ज्योति का पाकिस्तान से कोई संबंध है, तो वह उससे कभी दोस्ती नहीं करता। हालांकि, ज्योति ने कोलकाता और आसपास के इलाकों के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी पड़ोसी देश को भेजी है या नहीं, जांच अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/