भारतीय तटरक्षक बल ने तेज कार्रवाई करते हुए बंगाल की खाड़ी में सुपारी की तस्करी को रोक दिया। फ्रेजरगंज स्टेशन ने एक मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किया, जिसमें सुपारी (सुपारी/ बेटल नट) की तस्करी का संदेह था। इसी कड़ी में भारतीय कोस्ट गार्ड्स ने बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश से भारत की ओर हो रही तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। फ्रेजरगंज तटरक्षक स्टेशन की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर एक मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा, जिसे देखकर ही कोस्ट गार्ड को शक हो गया। जब नाव की तलाशी ली गई तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी चौंक गए।।पकड़ी गई नाव का नाम 'लक्ष्मीनारायण' है। खुफिया इनपुट मिलने के तुरंत बाद कोस्ट गार्ड की बोर्डिंग टीम बताए गए इलाके में पहुंची, जहां यह नाव लावारिस हालत में पाई गई. आशंका के चलते जब नाव की गहन तलाशी ली गई तो उसमें सुपारी से भरे 52 बोरे बरामद हुए। हर बोरे का वजन करीब 50 किलो था और कुल मिलाकर नाव से लगभग 2600 किलो सुपारी जब्त की गई. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह सुपारी बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाई जा रही थी। कार्रवाई के बाद जब्त की गई नाव को फ्रेजरगंज लाया गया और बेनफिश फिशिंग जेट्टी पर खड़ा किया गया. इसके बाद नाव और सुपारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोस्टल पुलिस स्टेशन, फ्रेजरगंज को सौंप दिया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने कहा है कि वह अन्य समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तटवर्ती इलाकों और समुद्र में लगातार सतर्कता बनाए हुए है, ताकि देश विरोधी तत्वों द्वारा की जाने वाली तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। कोस्ट गार्ड ने दोहराया कि वह देश की सुरक्षा और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
#बांग्लादेश
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/